खनन माफियों ने वन कर्मी पर किया जानलेवा हमला

Please Share

मसूरी: वन प्रभाग के रिखोली बीट में गश्त के दौरान खनन माफियों ने वन कर्मी पर जानलेवा हमला किया। पीङित वन कर्मी ने शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। इस घटना से वन कर्मियों में भारी आक्रोश है। वही  वन कर्मियो ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। 

वन बीट अधिकारी ने जब वाहन चालक से पत्थर ले जाने के दस्तावेज मांगे तो वाहन चालक के पास कोई दस्तावेज नही पाये गये। इस बीच दोनो पक्षों में बहस हुई। आरोप है कि वाहन चालक सहित अन्य तीन लोगो ने वन बीट अधिकारी से जुर्म किताब छिन ली। वही चालक और उसके साथियों ने वन कर्मी से  मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। वन कर्मी का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी वर्दी भी फाड़ी।  पुलिस ने इस संबध में रिर्पोट दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में खनन माफिया सक्रीय है। इस पर जल्द ही कोई न कोई  कारवाई होनी चाहिए। 

You May Also Like

Leave a Reply