भगवान शिव को ज्ञापन !

Please Share

उत्तरकाशी : लचर कार्य प्रणाली और जनता के प्रति उपेक्षित रवैये के कारण शासन-प्रशाशन से लोगों का विश्वास उठने लगा है। ताजा मामला पोखरी सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों का है। एनआइएम बैंड से पोखरी के लिए स्वीकृत सड़क निर्माण की मांग को लेकर पोखरी के ग्रामीणों ने विश्वनाथ मंदिर में पुरोहित के माध्यम से भगवान शिव को ज्ञापन दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंदिर के आगे ज्ञापन पढ़ा और भगवान काशी विश्वनाथ के जयकारे भी लगाए।

ग्रामीणों ने कहा कि वे 2004 से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं करवा रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों को भगवान की शरण में जाना पड़ा। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के निकट पोखरी गांव को जोड़ने के लिए 800 मीटर सड़क की स्वीकृति वर्ष 2004 में हुई थी। इस सड़क के लिए शासन से 11 लाख की धनराशि भी स्वीकृत हुई। लेकिन इस सड़क को लेकर डांग के ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया। डांग के ग्रामीणों का कहना है कि पोखरी जाने वाली सड़क से उनका जंगल समाप्त हो रहा है और गांव के ऊपर भूस्खलन का भी खतरा है। सड़क न बनाने को लेकर ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में रिट दायर की। लेकिन हाईकोर्ट ने रिट को खारिज कर सड़क निर्माण के आदेश दिए। लेकिन बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हुआ। अब ग्रामीणों ने शासन इस ढुलमुल रवैये के चलते विश्वनाथ से कामना करते हुए कहा कि उत्तरकाशी में बैठे अधिकारियों को सद्बुद्धि दे तथा काम करने की शक्ति प्रदान करे।

You May Also Like

Leave a Reply