जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

Please Share

श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के नारवानी गांव में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। आतंकी का किस संगठन से संबंध था, अबतक पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि  शुक्रवार सुबह गुप्‍त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने नरवानी इलाके को घेर लिया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से हुई गोलीबारी जारी है। दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि एक आतंकी को मार गिराया गया है। बाकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच एहतियात के लिए शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल और SOG की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरा और तलाशी अभियान चलाया।

You May Also Like