देहरादून ज़िली में आज अलग अलग जगहों पर हुई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, कोविड-19 के उपचार में हो रही दवाइयों की ली गयी स्टाॅक की जानकारी

Please Share
देहरादून दिनांक 30 अपै्रल 2021: आज देहरादून ज़िले में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के अुनपालन में उप जिलाधिकारी मसूरी एवं उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित मेडिकल स्टोर की दुकानों पर छापेमारी कर कोविड-19 के उपचार में प्रयुक्त हो रही दवाइयों, रेमडेसिविर, थर्मामीटर, आक्सीमीटर आदि उपकरणों के स्टाॅक की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होनें मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। तहसील सदर में निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पैक्टर नीरज पंवार, तहसीलदार दयाराम शामिल रहे। इसके अलावा ऋषिकेश में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, साथ ही उप जिलाधिकरी डोईवाला द्वारा जौलीग्रान्ट में परिवहन विभाग के साथ एम्बुलेंस के रेट के सम्बन्धी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड का कहर जारी: आज 122 मरीज़ों की मौत, 5654 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 4215, देहरादून में 1915 कोरोना पॉजिटिव

जिलाधिकारी के निर्देशों के अुनपालन में आज अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल गिरीश गुणवंत एवं डॉक्टर राजीव दीक्षित द्वारा अरिहंत कोविड हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी तथा मरीजों को आवश्यकतानुसार आक्सीजन की आपूर्ति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा अस्पताल प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए गए की आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति लगातार सुनिश्चित की जाए। अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑक्सिजन की आपूर्ति हेतु नया संयंत्र भी लगाया जा रहा है तथा 02 टैंक भी उपलब्ध कराए गए हैं। अस्पताल में 51 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल ने बताया कि कि अब लगातार चिकित्सालयों में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना नहीं रहे, आज सुबह हार्ट अटैक से हुई उनकी मौत, वह कोरोना से भी थे संक्रमित

 

 

You May Also Like