उत्तराखंड: जेवर-नगदी लेकर भागी ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, असली पति को बनाया था भाई

Please Share

हरिद्वार: हरिद्वार में नगदी व सोने के जेवरात लेकर फुर्र हुई ‘लुटेरी दुल्हन’ का पुलिस ने खुलासा कर दिया। जांच में कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आए। लाखों के जेवरात लूटने वाली पहले से ही शादीशुदा थी। इतना ही नहीं, लुटेरी दुल्हन का फर्जी भाई बना व्यक्ति उसका पति निकला। जिसमे इस ठगी का जाल बुना था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जेवर और नकदी बरामद कर ली है।

मामले के अनुसार, हरिद्वार कोतवाली में सोनिया पत्नी वेदप्रकाश निवासी कालका जिला पंचकुला हरियाणा ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें अपने भाई दीपक की शादी करनी थी। इसी बीच महावीर निवासी घुइंया भरई जैलीपुर जिला शाहजहांपुर यूपी उनके संपर्क में आया। उसने अपनी बहन अंजली से दीपक की शादी कराने की बात कही। 18 दिसंबर को उन्होंने महावीर की बहन से दीपक की शादी करा दी। हाल ही में वह परिवार के साथ हरिद्वार घूमने आए थे। यहां एक होटल में उन्हें सोता छोड़ अंजली जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई थी। तब से ही पुलिस को इस दुल्हन की तलाश थी। पूछताछ में आरोपी अंजली ने बताया कि, उसका असली नाम पूजा है।

You May Also Like