उत्तराखंड: मेडिकल कॉलेज में घुसा गुलदार आखिरकार दो दिन बाद ढेर

Please Share

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में घुसा गुलदार का आख़िरकार रेस्क्यू पूरा हुआ। रविवार सुबह दस से बंद गुलदार का रेस्क्यू मंगलवार दोपहर 12 बजे पूरा हुआ। दो दिन इंतजार के बाद भी जब गुलदार पिजड़े में कैद नहीं हुआ तो मंगलवार को सुबह कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान शूटर जॉय ने टीम के साथ कॉलेज के सभी भवन चेक किए। इस दौरान अचानक पीछे से आए गुलदार ने शूटर पर हमला कर दिया। हमले में बचाव करते हुए शूटर जॉय को गुलदार पर गोली चलानी पड़ी, जिससे गुलदार वहीँ ढेर हो गया। इससे पहले रविवार से ही वन विभाग गुलदार को सुरक्षित बाहर निकालने या पिंजड़े में कैद करने की योजना बना रहा था, लेकिन वह पिंजड़े में कैद ही नहीं हुआ।

बता दें कि, रविवार को गुलदार ने अंदर घुसते समय एक क्लर्क को घायल कर दिया, इसके बाद वह गायब हो गया। दोपहर में उसने कांच का गेट तोड़कर दो सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया था। वन विभाग की टीम, शूटर्स और पुलिस दो रातों से गुलदार की ताक में बाहर ही बैठे रहे, लेकिन वह बाहर नहीं आया। लेकिन जब सारे इंतजाम फेल हो गए तो मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

You May Also Like