‘मंदी’ के बीच 2012 के बाद पहली बार बंद रहेंगे सबसे बड़ी कार कंपनी के प्लांट, नहीं होगा प्रोडक्शन

Please Share

नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर में आई मंदी की खबरों के बीच देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने बड़ा फैसला लिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपना गुरुग्राम और मानेसर प्लांट हरियाणा में 7 और 9 सितंबर 2019 को बंद रखेगी। दोनों ही दिनों को कंपनी ने ‘नो प्रॉडक्शन डे’ घोषित कर दिया है। इन दोनों दिन प्रोडक्शन नहीं होगा। ऑटो सेक्टर में स्लोडाउन और सेल गिरने के कारण कंपनी ने अपना प्रोडक्शन दो दिन के लिए इन प्लांट्स में बंद किया है। जानकारी के मुताबिक, ऐसा 2012 के बाद पहली बार किया जा रहा है।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम और मानेसर संयंत्र में सात और आठ सितंबर को उत्पादन बंद रहेगा। हालाँकि उत्पादन बंद रखने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है, किंतु ऐसा माना जा रहा है कि यात्री कारों की माँग सुस्त रहने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

मारुति ने एक सितंबर को अगस्त माह के बिक्री के आँकड़े जारी किये थे जिसमें उसकी कुल वाहन बिक्री पिछले साल के इसी माह की 1,58,189 इकाई की तुलना में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 इकाई रह गई थी। घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 प्रतिशत घटकर एक लाख से नीचे 97,061 इकाई रही थी। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने देश में एक लाख 47 हजार 700 इकाई बिक्री की थी। अगस्त 2019 में ऑल्टो और वैग्न-आर की बिक्री में 71.2 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी और पिछले साल के 35,895 की तुलना में कंपनी इस वर्ष अगस्त में केवल 10,123 वाहन ही बेच पाई थी। इससे पहले जुलाई 2019 में भी कंपनी की बिक्री 33.5 प्रतिशत गिरकर पहले की इसी अवधि के एक लाख 64 हजार 369 की तुलना में एक लाख नौ हजार 264 इकाई रही थी

You May Also Like