महापर्व छठ का दूसरा दिन आज जानिए पूजा का विधि-विधान

Please Share

देहरादून: आस्था के महापर्व छठ की दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है और आज के दिन खरना व्रत होता है । दूसरे दिन व्रती शाम के समय नहाकर सूर्य की उपासना करते हैं और मीठा प्रसाद खीर का भोग लगाते हैं । खीर के साथ साथ आग पर बनी आंटे

खरना के पूजा के लिए घर का सबसे शांत कोना चुना जाता है । खरना करते वक्त व्रती बिल्कुल शांत हो कर सूर्य की उपासना करते हैं ।और पूजा के समय किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होता है । खरना के वक्त व्रती धूप, दीप और अगरवत्ती जलाकर सूर्य की पूजा करते हैं.

इसके अगले दिन महिलाएं शाम के समय नदी, तलाब या जल में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं । इस दिन ढ़लते सूरज को अर्ध्य दिया जाता है । अगले दिन सुबह का अर्घ्य के साथ ही पूजा का समापन हो जाता है ।

की मोटी रोटी का भी प्रसाद बांटा जाता है । दूसरे दिन महिलाएं दिन भर कुछ नहीं खाती है । शाम को सभी लोगों के बीच प्रसाद बांटा जाता है ।

You May Also Like