लंदन की कोर्ट में नीरव मोदी की जमानत पर सुनवाई आज, भारत करेगा प्रत्‍यर्पण की मांग

Please Share

नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत पर शुक्रवार को लंदन स्थित कोर्ट में सुनवाई होगी। भारतीय जांंच एजेंसी मोदी के प्रत्यर्पण की मांग करेगी।

विदित हाे कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 13,500 करोड़ रुपये के ऋण की धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी को पिछले हफ्ते लंदन में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय जांच एजेंसी कोर्ट में नीरव की जमानत का विरोध करेगी और उसके प्रत्‍यर्पण के लिए दस्‍तावेज पेश करेगी।

इस अहम सुनवाई के समय अदालत में उपस्थित रहने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम भी लंदन में है। जानकारी के मुताबिक, टीम में दोनों एजेंसियों के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

You May Also Like