कहीं लोगों को सप्लाई किया जा रहा सीवर युक्त पानी, कहीं पानी की किल्लत, प्रशासन बेपरवाह

Please Share

पिथौरागढ़: पेयजल की किल्लत और सीवर युक्त पेयजल को लेकर विभिन्न संगठनों ने सोमवार को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। लम्बे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे अम्बेडकर छात्रावास के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए, पेयजल संकट से निजात दिलाने की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि,  उनके हॉस्टल में लम्बे समय से नियमित रूप से पानी नहीं आ रहा है, जिस कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों का कहना है इन दिनों उनकी परीक्षाएं चल रही हैं लेकिन, पानी नहीं होने से उनका सारा समय पेयजल का इंतज़ाम करने में ही गुजर रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पेयजल संकट से निजात दिलाने की गुहार लगाई।

वहीँ दूसरी ओर शहरवासियों को सीवरयुक्त पानी की सप्लाई के विरोध में सीमांत यूथ मोर्चा ने भी जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। सीमांत यूथ मोर्चा के कार्यकर्ताओ का कहना है कि, पिछले चार महीने से शहरवासियों को सीवर युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन, इसके लिए दोषी विभाग और ठेकेदार के खिलाफ शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को चेतावनी देते कहा कि, जनता को दूषित पानी पिलाने के दोषी लोगों के खिलाफ यदि, जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो वे आमरण अनशन करने को विवश होंगे।

You May Also Like