किसानों की आय दोगुना करने के लिए राज्य सरकार कर रही गम्भीरता से प्रयास: सीएम

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन की लागत का 1.5 (डेढ़) गुना या अधिक करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया  गया है।

गौरतलब है कि खरीफ 2018-19 की फसलों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत से 96 प्रतिशत तक लाभ देते हुए न्यूनतम समर्थन कीमतें घोषित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, उत्तराखण्ड में वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार द्वारा भी कार्ययोजना बनाते हुए गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। पं.दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को केवल 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। आर्गेनिक हर्बल स्टेट के लिए कार्ययोजना स्वीकृत की जा चुकी है। दुग्ध संघों के माध्यम से दुग्ध विक्रेताओं को  भी प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

You May Also Like