खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर बुजुर्ग महिला, अधिकारियों की लापरवाही से नहीं मिला रहा योजना का लाभ

Please Share

पिथौरागढ़: सरकार बेघरों के लिए भले ही कई योजनाएं चला रही होलेकिन हकीकत में इन योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को नही मिल पा रहा है। पिथौरागढ़ के लुन्ठ्यूड़ा में रहने वाली लछीमा देवी पिछले 8 सालों से एक अदद घर के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रही हैंलेकिन उनकी ये मांग आज भी पूरी नही हो पाई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रही लछिमा का घर रहने लायक नहीं, जिससे वे भारी गर्मी हो या फिर जाड़ा, खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं।

लछिमा का कहना है कि, वह प्रधानमंत्री आवास योजना में घर की आस लेकर कई बार नगर पालिका दफ्तर गुहार लगा चुकी है, लेकिन पालिका प्रशासन उसकी मांग पर लम्बे समय से कोई विचार नहीं कर रही है। थक हारकर महिला ने अब जिलाधिकारी से घर दिलाने की गुहार लगाई है। ऐसे में मामला डीएम की चौखट तक पहुंचने पर उम्मीद जगी है कि, शायद अब कुछ हो। जिलाधिकारी ने नगर पालिका प्रशासन को एक हफ्ते के अंदर महिला घर दिलाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

You May Also Like