खंडूरी ने शत फीसदी सांसद निधि की खर्च!

Please Share

देहरादून: सांसद निधि खर्च करने को लेकर गढ़वाल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद भुवनचन्द्र खंडूरी के प्रतिनिधि ने हैलो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि, खंडूरी ने सांसद निधि का शत प्रतिशत जनहित कार्यों पर खर्च किया है।

बता दें कि, इससे पहले सूचना के अधिकार तहत मिली जानकारी के आधार पर खंडूरी के सांसद बनने से लेकर 2016-17 के आंकड़ों के अनुसार, 58 फीसदी ही खर्च किये। जिसके बाद उनकी ओर से यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि, जीआईसी अगस्तमुनि में स्टेट ऑफ द आर्ट मॉडल लेबोरेटरी बिल्डिंग ब्लॉक पर 1.27 करोड़, जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में नवजात आईसीयू पर 70 लाख, पूरे गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र में दो हजार सौर एलईडी पर 5 करोड़, सासंद आदर्श ग्राम देओली भानीग्राम में कंप्यूटर, फर्नीचर और लैब की सुविधा पर 11.5 करोड़, कर्णप्रयाग अस्पताल में आईसीयू पर 56 लाख, कर्णप्रयाग हॉस्पिटल में 6 एम्बुलेंस पर 15 लाख, कर्णप्रयाग अस्पताल में मरीजों के परिचारकों के लिए ठहरने की व्यवस्था पर 30 लाख, जीआईसी कर्णप्रयाग में कला मॉडल प्रयोगशालाओं पर 57 लाख, गोपेश्वर अस्पताल में मरीजों के परिचारकों के लिए आवास पर 45 लाख, पूरे निर्वाचन क्षेत्र में आंगनवाड़ी का मॉडल बनाने के लिए करीब 80 आंगनवाड़ियों के उन्नयन पर 70 लाख, गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लिए कंप्यूटरों की खरीद पर 25 लाख, विभिन्न स्कूल कॉलेजों में छात्रों के लिए शौचालय ब्लॉक के निर्माण पर 40 लाख, देवल इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला के निर्माण पर 25 लाख, निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न डिग्री कॉलेजों के लिए बिल्डिंग ब्लॉक, क्लासरूम और प्रयोगशालाओं पर 2 करोड़, दादामंडी, रिखणीखाल और पैथानी में एम्बुलेंस की खरीद पर 35 लाख, विभिन्न जगह सीसीटीवी की सुविधा पर 15 लाख खर्च किये गए। इसके आलावा जनता की सिफारिश पर विभिन्न अन्य कई कार्य किए गये।

You May Also Like