केंद्रीय योजनाओं के संचालन को लेकर सांसद अजय टम्टा ने दिए निर्देश, बोले- धरातल क्रियान्वयन जरूरी

Please Share

बागेश्वर: भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह निर्देश सांसद अजय टम्टा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा  में अधिकारियों को दिये।  मनरेगा के तहत किये गये योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा कि, जो भी कार्य मनरेगा योजना से किये जा रहे हैं, उन कार्यो को समय से पूर्ण करें और मनरेगा में लगाये गये श्रमिकों का भुगतान नियमानुसार समय से करें। मनरेगा के संबंध में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि, पूर्व वित्तीय वर्ष में जनपद बागेश्वर में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष सतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गयी, जिसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी प्राप्त किये जाने का प्रयास किया जायेगा।

सांसद अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि चयनित व्यक्तियों को जल्द-से-जल्द लाभ दिया जाय और इस योजना के तहत जिन आवासों का निर्माण किया जा रहा है उन्हे समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने बीएसएनएल की समीक्षा करते हुए जनपद में संचार व्यवस्था की जानकारी ली और कहा कि, जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में संचार व्यवस्थ दूरस्त रहे। भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही भारत नेट योजना का वास्तविक धरातलीय रूप में क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय, जिसके संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी बीएसएनएल से समन्वय करते हुए उक्त के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

You May Also Like