17 दिसम्बर को रूट देख कर ही निकले घर से

Please Share

देहरादून। दून में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दून पुलिस मैराथन दौड का आयोजन करने जा रही है। आने वाले 17 दिसम्बर को देहरादून पुलिस मैराथन दौड के जरिये दूनवासियों को सड़क और महिला सुरक्षा की जानकारी देगी। मैराथन के चलते शहर का रूट रहेगा  डायवर्ट। 17 दिसम्बर को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा जिसके चलते सुबह 5 बजे से सभी प्रकार के बडे वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

कुछ ऐसा होगा दिवेर्टेड रूट

रिस्पना से घण्टाघर व राजपुर रोड जाने वाला यातायात आईएसबीटी से बल्लूपुर होते हुये जायेगा।

रिस्पना से मसूरी जाने वाला यातायात रिंग रोड पुलिया नंबर 6 से सहस्त्रधारा रोड होते हुये जायेगा।

रिस्पना से रेलवे स्टेशन जाने वाला यातायात-कारगी चौक से मातावाला बाग/आईएसबीटी होते हुये जायेगा।

मसूरी से हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाला यातायात-साई मन्दिर से सहस्त्रधारा रोड थानो होते हुये जायेगा।

मसूरी से विकास नगर, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब जाने वाला यातायात-जोहडी गांव कैन्ट बल्लूपुर होते हुये जायेगा।

ग्रेट वैल्यू से यूकेलिप्टस तक सडक का बायां भाग यातायात व दूसरा भाग मैराथन के लिए खुला रहेगा।

राजपुर रोड से रिस्पना जाने वाला यातायात घण्टाघर, बल्लूपुर, व आईएसबीटी से होते हुये जायेगा।

प्रिन्स चौक से रिस्पना जाने वाला यातायात रेसकोर्स चौराहा से दामिनी चौराहा से नेगी तिराहा धर्मपुर होते हुये भेजा जायेगा।

मैराथन मार्ग के मुख्य कटों में रूके हुये यातायात रोक-रोक कर धावकां के अधिक दूरी न होने पर क्रास कराया जायेगा।

सहस्त्रधारा/रायपुर से घण्टाघर आने वाले यातायात आईटी पार्क से साई मन्दिर होते हुये भेजा जायेगा।

विक्रम के लिये डायवर्ट रूट होगा कुछ ऐसा

5 नम्बर रूट के विक्रमों को सहारनपुर चौक तथा 8 नम्बर विक्रमों को रेलवे गेट से वापस घुमा दिया जायेगा।

3 नम्बर रूट के विक्रमों को रिस्पना से नेहरू कॉलोनी तिराह, धर्मपुर चौक से धर्मपुर मण्डी से फब्बारा चौक से वापस रिस्पना की ओर भेजा जायेगें।

2 नम्बर रूट के विक्रमों को सहस्त्रधारा क्रासिंग से डायवर्ट किया जायेगा।

राजपुर से आने वाले 1 नम्बर विक्रम को आरटीओ तिराहे से वापस किया जायेगा।

शहर की लाइफलाइन सिटी बसों का भी होगा रूट डायवर्ट

रिस्पना से कोई भी सिटी बस धर्मपुर की ओर नही भेजी जायेगी, इन्हे आईएसबीटी या जोगीवाला की ओर भेजा जायेगा।

रायपुर रूट की सिटी बसों को सहस्त्रधारा क्रासिंग से डायवर्ट किया जायेगा।

आईएसबीटी से आने वाली समस्त सिटी बसों को निरंजनपुर मण्डी होते हुए बल्लूपुर चौक की ओर भेजा जायेगा।

राजपुर रोड की सिटी बसों को राजपुर सर्वे गेट होते हुए कैन्ट बल्लूपुर चौक की ओर या वापस सांई मन्दिर, आईटीपार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग होते हुए रिस्पना की ओर भेजा जायेगा।

You May Also Like

Leave a Reply