केदारनाथ ने ओढ़ी बर्फ की चादर, पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जारी

Please Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में बीती देर रात्रि से लगातार बर्फवारी हो रही है। आज सुबह से ही मौसम में धुंध छाई हुई है और बर्फवारी जारी है। धाम में बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान में भी जबरदस्त गिरावट आई है। बर्फबारी से यहां का तापमान -6 डिग्री तक पहुंच गया है। हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी है। मंदिर के ऊपर भी बर्फ है और आज काफी कम संख्या में यहाँ श्रद्धालु दिखे। इसके आलावा आज उद्योगपति मुकेश अम्बानी को भी केदारनाथ धाम पहुंचना था, लेकिन वह भी नहीं पहुँच पाए।

वहीँ कड़ाके की ठंड के बावजूद भी पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जारी हैं। दौरे को लेकर मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी दो दिन पहले ही केदारनाथ धाम का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। पीएम के नौ नवंबर को धाम आने की चर्चा है हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम कार्यक्रम जारी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

You May Also Like