बिग ब्रेकिंग: केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया

Please Share

रुद्रप्रयाग: भारी बारिश और मौसम के लगातार खराब होने के कारण सुबह छह बजे से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड को जाने वाले यात्रियों को केदारनाथ जाने से रोका गया है। प्रशासन ने मौसम की स्थिति को देखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया है। भारी बारिश के चलते चारोंधामों की हवाई सेवा भी रोक दी गई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच मुनकटे के बीच स्लाइडिंग जोन में लगातार पथ्तर गिरने के कारण भी यात्रा को रोका गया है। केदारनाथ में भारी बर्फ़बारी भी हुयी है ।

केदारघाटी समेत प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण यात्रा को सुरक्षित करा पाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए फिलहाल केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है। केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है। यात्रियों से एहतियात बरतने के लिए भी कहा गया है। प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया है। उनको भी अर्लट पर रहने के लिए कहा गया है।

You May Also Like