कश्मीर में 35-ए की अटकलों को राज्यपाल मलिक ने किया खारिज, कहा अफवाहों पर ना दें ध्यान

Please Share

श्रीनगर: कश्मीर में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती के बाद फ़ैल रही अफवाहों बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि, सोशल मीडिया पर जो सरकारी आदेश नजर आ रहे हैं, वे अवैध हैं। उन्हें सरकार ने जारी नहीं किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। राज्य में स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।

मंगलवार को धारा 35-ए और कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती से संबंधित खबरों को खारिज करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह सिर्फ अफवाहे हैं। उन्होंने कहा कि, कश्मीर में अफवाहें जंगल की आग की तरह फैलती हैं। किसी भी मामूली घटना की खबर को भी बड़ा बताया जाता है, और जब जांच की जाती है तो वहां स्थिति सामान्य होती है।

You May Also Like