कश्मीर और सेना पर विवादित पोस्ट डालकर घिरीं शेहला, SC के वकील ने दर्ज कराई शिकायत

Please Share

नई दिल्ली: जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने यह आपराधिक शिकायत दायर कराई है, जिसमें कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।

शेहला रशीद ने रविवार को कश्मीर के हालत को लेकर 10 ट्वीट किए जिसमें उन्होंने दावा किया कि घाटी में मौजूदा हालात बहुत खराब है।शेहला रशीद ने ट्वीट करके कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का कहना है कि पुलिस के पास कानून-व्यवस्था का कोई अधिकारी नहीं है और सब कुछ पैरामिलिट्री फोर्स के हाथों में है। एक एसचओ का ट्रांसफर सिर्फ इसलिए कर दिया गया क्योंकि सीआरपीएफ के एक जवान ने शिकायत की थी। इतना ही नहीं शेहला ने अपने ट्वीट पर आरोप लगाया कि सुरक्षाबल रात में घर में घुसते हैं और लड़कों को उठाकर ले जाते हैं। लेकिन उनके दावों की हवा भारतीय सेना ने कुछ घंटों में निकाल दी। भारतीय सेना ने उनके दावों को खारिज किया है और उन्हें बेबुनियाद बताया।

You May Also Like