कनार्टक संकट: स्‍पीकर बोले- फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया आज करेंगे पूरा

Please Share

बेंगलुरु: कर्नाटक में कई दिनों से चल रहे राजनीतिक संकट का हल आज निकल सकता है। कर्नाट‍क विधानसभा में आज फ्लोर टेस्‍ट संभव है, साथ ही कर्नाटक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी कई याचिकाएं लंबित हैं, जिनपर आज सुनवाई हो सकती है। कांग्रेस-जेडीएस सरकार के 15 विधायकों के इस्‍तीफे के बाद से उपजे राजनीतिक संकट के बाद पिछले हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को विधानसभा में विश्‍वास मत पर बहस हुई। इसके बाद स्‍पीकर रमेश कुमार ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए टाल दी थी।

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा के स्‍पीकर केआर रमेश कुमार ने सोमवार को बागी विधायकों को समन जारी कर कहा कि, सभी बागी विधायक 23 जुलाई को सुबह 11 बजे मेरे ऑफिस में उपस्थित हों।

वहीँ कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले 2 निर्दलीय विधायक केआर शंकर और निर्दलीय एच नागेश की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस ने कहा कि, कल सुनवाई की जा सकती है। दरअसल, अर्जी में कहा गया है कि बहुमत खो चुकी सरकार सदन में वोटिंग को टालने में लगी है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट तुरंत बहुमत परीक्षण का आदेश दे।

You May Also Like