रानीखेत: कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर ‘रन फॉर फन’ का आयोजन

Please Share

रानीखेत: कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर रानीखेत में ‘रन फॉर फन’ दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर और अन्य सभी यूनिटों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और सेना के जवानो, अफसरों ने भी ‘रन फॉर फन’ दौड में प्रतिभाग किया।

स्टेशन कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर गोबिन्द सिंह राठौर ने रानीखेत क्लब से शुरु हुई 5 किमी. की दौड को हरी झंडी दिखाई। सेना के सोमनाथ मैदान पंहुच कर दौड़ का समापन हुआ। इस दौरान कमान्डेन्ट ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत कर उनका हौसला बढाया।

वहीँ अपने सम्बोधन में केआरसी कमान्डेन्ट ने कारगिल युद्ध में विजय के लिये कुमाऊँ रेजीमेंट के सैनिको के शौर्य को याद किया। ज्ञात हो कि, कुमाऊँ रेजीमेंट को 4 परमवीर और 9 महावीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर सेना की यूनिटों के कमान अधिकारी, सैन्य अफसर और जवान स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे।

You May Also Like