कैंपटी में आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

Please Share
-संवाददाता कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: कैंपटी में अगलाड़ पर्यटन क्रीड़ा समिति के द्वारा आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के तीसरे दिन भी खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी रही। जिसमें खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ग्राम प्रधान रीना राँगड़ व कैम्पटी थानाध्यक्ष कविता रानी द्वारा किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता  में कब्बडी जूनियर बालक वर्ग में गरखेत की टीम प्रथम व अठजूला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कब्बडी बालिका वर्ग में प्रथम विकासनगर की टीम व द्वितीय जूनियर हाईस्कूल भटोली की टीम रही। कब्बडी गाँव बाईज में प्रथम भटोली व अठाजुला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसके साथ-साथ सीनियर दौड़ में प्रथम स्थान नागेन्द्र सजवाण बेल मल्ला, द्वितीय स्थान अजीत रावत भूटगाँव व तृतीय स्थान संदीप सजवाण बेल तल्ला ने प्राप्त किया। साथ ही बालिका वर्ग जूनियर दौड़ में प्रथम स्थान निकिता तोमर भेडियान, ऋषिका सजवाण काण्डीखाल द्वितीय, रविना रावत तृतीय स्थान रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीरज रावत सैंजी, द्वितीय स्थान पर सुरेन्द्र चमिया व संदीप सजवाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जयपाल राणा, समारोह संयोजक कुँवर सिंह चौहान, सचिव सिकेन्द्र रौछेला, उपाध्यक्ष कमल सिंह रावत कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह बर्तवाल,उप कोषाध्यक्ष सिकेन्द्र सिंह राणा, उप सचिव सुन्दर रावत, क्रीडाध्यक्ष नरेश मल्ल, जयेन्द्र सजवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप खन्ना, ग्राम प्रधान बचन दास, राजेश सजवाण, जवाहर सिंह, आनन्द तोमर, सरदार सिंह मल्ल, राजेन्द्र नौटियाल,महेन्द्र सिंह,सूरत सिंह, सब्बल सिंह राणा, महिपाल सजवाण, राजपाल सिंह, विरेन्द्र पंवार, सुन्दर बर्तवाल, सुरेश रौछेला,लाखीराम भण्डारी,दिनेश बर्तवाल, विपिन पंवार, प्रवीन,आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

You May Also Like