उत्तराखंड: जज की तहरीर पर वकील के खिलाफ मामला दर्ज, जान से मारने की दी धमकी

Please Share

नैनीताल: जिला न्यायालय के जज की ओर से नैनीताल में वकालत करने वाले एक वरिष्ठ वकील के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जिला न्यायालय के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर दी गई है। इसमें कहा गया है कि आज एक मामले की सुनवाई के दौरान जिला कोर्ट के अधिवक्ता भूदेव शर्मा ने न्यायालय के न्यायिक कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। इसका विरोध किए जाने पर न्यायाधीश के साथ अभद्रता भी की गई।

यही नहीं इस दौरान अधिवक्ता ने जस्टिस को जान से मारने की धमकी दे डाली। न्यायालय परिसर की इस घटना के बाद न्यायाधीश की ओर से तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता भूदेव शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 228, 504 तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like