कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल हैलीकॉप्टर से गुंजी को रवाना

Please Share

पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा जत्था सोमवार को पिथौरागढ़ से हैलीकॉप्टर द्वारा गुंजी को रवाना हो गया है। पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी से वायु सेना के चार हैलीकॉप्टरों के जरिये यात्रियों को गुंजी ले जाया गया। यात्रा के दूसरे दल में 11 महिलायें और 46 पुरुष सहित कुल 57 यात्री शामिल है। वहीं हैलीकॉप्टर से यात्रा को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है। कैलाश मानसरोवर का ये दूसरा दल अब दो दिन गुंजी में ही विश्राम करेगा, जिसमें सभी यात्री नाबी गांव में उत्तराखंड सरकार की होमस्टे योजना का आनंद लेंगे।

आपको बता दें कि, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में नजंग के पास भू-स्खलन होने के चलते यात्रा मार्ग बाधित हो गया, जिसके चलते यात्रा हैलीकॉप्टर से कराने का निर्णय लिया गया। ऐसे में मौसम यदि साफ़ रहा तो अगले दलों को भी पिथौरागढ़ से गुंजी तक की यात्रा हैलीकॉप्टर से कराने की सम्भावना है।

You May Also Like