जेएनयू: शिक्षक और छात्रों की मार पीट, NUSU की अध्यक्ष बोली पूरी प्लानिंग से किया गया हमला

Please Share

नई दिल्ली:  जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीते रविवार को छात्रों और शिक्षकों से जमकर मारपीट की गई। 50 से ज्यादा नकाबपोश हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया । वह लोग अपने साथ लोहे की रॉड, लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर कैंपस में दाखिल हुए थे । हमले में घायल हुए सभी छात्रों और शिक्षकों को AIIMS ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया । जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर के समय कुछ बाहरी लोग कैंपस में दाखिल हुए  और अचानक से युनिवेर्सिटी के छात्रों की पिटाई करने लगे । जब मामला काबू में नही आया तो पुलिस को फ़ोन कर छात्रों ने अपनी जान बचाई । उसके बाद घायल छात्रों को पुलिस ने अस्पताल रैफर किया गया।

You May Also Like