जम्मू-कश्मीर: कई इलाकों में फोन और इंटरनेट सेवा बहाल, हालात सामान्य की ओर

Please Share

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से वादी में धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं। इसी बीच कई प्रशासनिक पाबंदियों को भी हटाया जाने लगा है। शनिवार को 12 दिनों से बंद पड़े 1.5 लाख से ज्यादा लैंडलाइन फोन बहाल हो गए। फिलहाल, 17 एक्सचेंज ही बहाल की गई हैं। साथ ही जम्मू में 4 अगस्त से बंद पड़ी इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल जम्मू में उपभोक्ता सिर्फ 2जी सेवा का फायदा ही उठा पाएंगे। जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में 2G मोबाइल इंटरनेट बहाल हो गया है।

इसके आलावा 35 पुलिस थाना क्षेत्रों में ढील दी गई है। वहीँ सोमवार को वादी में प्राथमिक स्कूलों में अकादमिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों को प्रशासन ने अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है।

You May Also Like