बागेश्वर: जिला स्तरीय युवा मोहत्सव का किया गया आयोजन, चयनित टीमें देहरादून में दिखाएगी दम-ख़म

Please Share

बागेश्वर: ऐतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में जिला स्तरीय युवा मोहत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के तीनों ब्लॉको बागेश्वर, गरुड़, कपकोट से चयनित सांस्कृतिक टीमों ने भाग लिया। इस दौरान कलाकारों ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। सुर और ताल के संगम से आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने देर शाम तक समा बांधे रखा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने कार्यक्रम में प्रस्तुत कलाकारों को उनकी प्रस्तुति के आधार पर सम्मानित भी किया। युवा महोत्सव में स्वच्छता अभियान, गांधी दर्शन, राष्ट्रीय एकता और अखंडता, लोक संस्कृति, लोक गीत और पर्वतीय क्षेत्रों की संस्कृति-परंपरा पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समापन पर सर्वश्रेष्ठ 3 सांस्कृतिक दलों को सम्मानित भी किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित टीमें जनवरी माह में राजधानी देहरादून में प्रतिभाग करेंगे।

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने कार्यक्रम के आयोजन पर विभाग को धन्यवाद देते हुए इसे प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम एक दिवसीय नहीं बल्कि सप्ताह भर चलने चाहिए, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग पर्वतीय क्षेत्र की भाषा और संस्कृति से रूबरू हो सकें औऱ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित टीमों को अग्रीम बधाई देते हुए ज़िले का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी।

You May Also Like