जिस परिधान में केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, जानिए 400 साल पुराने परिधान का इतिहास..

Please Share

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केदारनाथ में जिस परिधान में नजर आए, वह बेहद खास है। पीएम मोदी केदारनाथ में लद्दाखी गौंछा में नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा खास आकर्षण का केंद्र रहा। वे हिमाचली टोपी, लद्दाखी गौंछा पहने थे, कमर पर लाल साफा बांधे थे और हाथ में छड़ी लिए थे।

जानकारों की मानें तो शनिवार को बुद्ध पूर्णिमा होने से प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोशाक का भी विशेष ख्याल रखा। बौद्ध संस्कृति की परिचायक यह पोशाक लद्दाख क्षेत्र में विशेष मौकों पर पहनी जाती है। पूर्व में भी लेह में राष्ट्रीय राजमार्ग के उद्घाटन मौके पर भी प्रधानमंत्री द्वारा इसी तरह से परिधान पहना गया था। साथ ही बदरीनाथ क्षेत्र के नीती-माणा के ग्रामीण भी रावल को कुछ इसी तरह का ऊन से बना परिधान भेंट करते हैं।

You May Also Like