जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल, पीडीपी-कांग्रेस में हो सकता है गठबंधन

Please Share

नई दिल्ली: राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने को लेकर हलचल शुरू हो गई है। यहां पीडीपी-कांग्रेस के गठबंधन कर राज्य में सरकार बना सकती है। बीते दो दिनों से जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में हैं। महबूबा मुफ्ती ने सोमवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात कर बैठक की। इस बैठक में मनमोहन सिंह, अंबिका सोनी के अलावा कर्ण सिंह, गुलाम नबी आज़ाद और पी. चिदंबरम शामिल थे।

इस दौरान राज्य में सरकार बनाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा ये भी कयास लगाए जा रहे है कि राज्य में सरकार बनाने को लेकर महबूबा मुफ्ती यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती है। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, इसके बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया गया। बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 44 विधायकों की जरूरत है। पीडीपी के पास 28 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 12 विधायक हैं। हालांकि इसके बाद भी दोनों पार्टियों को राज्य में सरकार बनाने के लिए 4 विधायकों की दरकार होगी।

You May Also Like