जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

Please Share

श्रीनगर: जम्‍मू और कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सूबह से ही जम्मू कश्मार के शोपियां जिलें में सुरक्षाबलों औऱ आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। यहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को इलाके को घेर लिया है। यह तलाशी अभियान शोपियां के लड्डी इमामसाहब गांव में चलाया जा रहा है। यहां लगातार आंतंकियों की तरफ से फायरिंग की जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों की तरफ से भी आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

वहीं शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर क बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर करने में सफलता प्राप्त की है हालांकि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। इन आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों को कई हथियार और अन्य युद्ध उपकरण भी बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि ये तीनों आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

You May Also Like