‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ के मौके पर मुख्य सचिव ने दिलाई अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ..

Please Share

देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार को सचिवालय में ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ पर शपथ दिलाई। सचिवालय में अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि, वे आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करेंगे। विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।

विदित हो कि, 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले गए थे। वे वहां एक आमसभा को संबोधित करने जा ही रहे थे कि, उनका स्वागत करने के लिए रास्ते में बहुत सारे प्रशंसक उन्हें फूलों की माला पहना रहे थे। इसी दौरान आतंकवादी हमलावर धनु ने एक आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया था, जिसमें राजीव गांधी की मौत हो गई थी। तभी से स्वर्गीय राजीव गांधी के सम्मान में और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए राजीव गांधी बलिदान दिवस, 21 मई का दिन ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

You May Also Like