जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में थाने के बाहर मारपीट

Please Share
देहरादून: गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पूर्व में जमीनी विवाद निपटने के बाद भी दूसरे पक्ष द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त जमीन पर जब वे निर्माण कार्य करवा रहे थे तो दूसरे पक्ष ने उनके रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला किया। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उक्त जमीन के पास ही उनका एक हॉस्टल है। मामले में पुलिस ने उनके हॉस्टल के मैनेजर और अन्य कर्मियों को गिरफ्तार किया। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जब वे अपने रिश्तेदारों के साथ थाने गए तो दूसरे पक्ष ने पुलिस के सामने ही उनके रिश्तेदारों की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद उक्त लोग पुलिस के सामने ही फरार हो गए।
वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि, उक्त व्यक्तियों के साथ मारपीट की घटना थाने में नहीं हुई। पुरानी रंजिश के चलते थाने से बाहर इनमें मारपीट हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मारपीट हुई व्यक्ति का मेडिकल भी कराया गया है। मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

You May Also Like