जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास, पक्ष में 125 वोट, विपक्ष में 61 वोट, अब लोकसभा की बारी

Please Share

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार सुबह राज्यसभा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होने का संकल्प पेश किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होते ही अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होंगे। इस घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में जश्न का माहौल है। हालांकि, किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए घाटी में अतिरिक्त जवान और भेज दिए गए हैं।

उधर, जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल के बाद जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास हो गया है। इसके पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि 61 वोट विपक्ष में डाले गए। मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा होगी।

You May Also Like