उत्तराखंड पंचायत चुनाव: सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य बनीं इस जिले की शालिनी

Please Share

पौड़ी: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को शुरू हुई मतगणना आज मंगलवार को भी जारी है। कई मतगणना केंद्रों में आज सुबह परिणाम आए तो कहीं अभी भी मतगणना हो रही है। वहीँ इस बार उत्तराखंड पंचायत चुनाव में खास बात यह रही है कि लोगों ने युवाओं पर काफी भरोसा जताया है। वहीँ इसी क्रम में पौड़ी की शालिनी पौड़ी जिले में सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। उनकी उम्र महज 22 साल है। शालिनी ने सुलमोड़ी सीट से जीत हासिल की है।

You May Also Like