इस देश के राष्ट्रपति होंगे इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि..

Please Share

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि रूप में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलसोनरो को आमंत्रित किया है। हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है और इस दौरान देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद होते हैं। विभिन्न प्रदर्शिनियों से भारत की विविधता व सांस्कृतिक समृद्धि प्रदर्शित होती है। हर साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में एक मुख्य अतिथि शामिल होते हैं।

ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्‍ट्रपति जैर बोलसोनारो को गणतंत्र दिवस के मुख्‍य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया था। वर्ष 1950 में पहली बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो बतौर अतिथि शामिल हुए थे। वहीँ 2019 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामाफोसा बतौर अतिथि शामिल हुए थे।

You May Also Like