आईएमए की ग्रेजुएशन सेरेमनी में 37 कैडेट्स को मिली जेएनयू की डिग्री

Please Share

देहरादून: देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आज सुबह ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। चेटवुड सभागार में आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के 37 कैडेट्स को ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेएनयू की डिग्री दी गई। इनमें उत्तराखंड के जांबाज भी शामिल हैं। शुक्रवार को आयोजित सेरेमनी में ग्रेजुएशन के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिए गए। जिनमें जितेंद्र चहर को गोल्ड मेडल, संजय सिंह को सिल्वर मेडल और हरी प्रसाद को ब्रांज मेडल से नवाजा गया।

वहीं ग्रेजुएशन के बाद अब ये कैडेट्स आईएमए में एक साल का कड़ा प्रशिक्षण लेंगे जिसके बाद ये भारतीय सेना में सैन्य अधिकारी के रूप में शामिल हो जाएंगे।

आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा के हाथों एसीसी के कैडेट्स को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डिग्री प्रदान की गई। इसमें 17 साइंस स्ट्रीम एवं 20 ह्यूमिनिटी स्ट्रीम के हैं। अब एसीसी के इन कैडेट को सालभर तक आईएमए में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद पीओपी में इन कैडेट्स को अलग-अलग यूनिट में भेजा जाएगा।

You May Also Like