आईएएस ट्रेनीयों ने खास तरीके से मनाया सिविल सेवा दिवस

Please Share

मसूरी: सिविल सेवा दिवस के मौके पर शनिवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी आईएएस ट्रेनी और फेज 3 के 84 आईएएस ट्रेनीयों ने मिलकर एतिहासिक पर्यटन स्थल जॉर्ज एवेरेस्ट में श्रमदान किया।   श्रमदान में आईएएस ट्रेनियों ने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के चारों तरफ सफाई अभियान चलाया। साथ ही इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में श्रमदान करने के प्रति शपथ ली। इसके अलावा अपनी ओर से कम-से-कम 100 लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाने की बात कही।

ट्रेनियों ने कहा कि, स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है और इसमें सभी को अपनी भागीदारी करनी चाहिए। साथ ही इसके बारे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को भी सजग होने की जरुरत है।

वहीं लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के वरिष्ठ उप-निदेशक श्रीधर ने कहा कि, इस श्रमदान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना है और भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पूर्ण करने में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

You May Also Like