वोटर लिस्ट से सैकडों मतदाताओं के नाम गायब, डीएम ने दिए सुधार के आदेश

Please Share

रुद्रप्रयाग: नगर निकायों के चुनाव आते ही राजनैतिक दखल अंदाजियां भी शुरु हो गयी है। सम्भावित उम्मीदवार जहां अपना वर्चस्व दिखा कर दबाव की राजनीति कर रहे हैं, वहीं राजकीय कर्मचारी भी नेताओं की चरण वन्दना पर लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच व छह में देखने को मिला है। जहां पर एक या दो नहीं बल्कि सैकडों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिये गये हैं। अब इसे राजनैतिक शाजिश माने या फिर बीएलओ की गलती। लेकिन कहीं ना कहीं तो गलती सरकारी कर्मचारी द्वारा ही की गयी है जिससे सैकडों मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब किये गये हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाजिश के तहत उनके नाम हटाये गये हैं, वहीं प्रशासन इसे अभी भी बडी गलती मानने को तैयार नहीं है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करने व आपत्तियों का अंतिम समय 12 फरवरी है। ऐसे में अंतिम आपत्ति से पहले यह मामला उजागर होने से पालिका प्रशासन में भी नेताओं के बडे हस्तक्षेप शुरु हो गये हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है और नगर पालिका तथा तहसील प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए तत्काल सूची को ठीक करने के लिए कहा है।

You May Also Like

Leave a Reply