हैदराबाद एनकाउंटर को सीएम त्रिवेंद्र ने सराहा, बोले- अपराधियों में भय होना जरूरी

Please Share

देहरादून: हैदराबाद कांड मामले में दोषियों का एनकाउंटर जाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस की सराहना की है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि, पूरे देश में मानव अधिकार के नाम पर समय-समय पर कभी आतंकवादियों को तो कभी देशद्रोहियों को बचाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा जो पुलिस पर हमला करे उन पर कार्यवाही करने का पुलिस को पूरा अधिकार है। उनको प्रोत्साहित करना चाहिए।

वहीँ बीजेपी विधायक ठकराल ने भी कहा कि, जितने भी कलंक लगाने वाले अपराधी हैं उनके खिलाफ जो कार्रवाई आज हुई है यह वास्तव में बहुत ही सराहनीय कदम है। ऐसे लोग जिनकी वास्तव में ही पुष्टि हो जाए कि इन लोगों ने गंदगी फैलाई है उनका निश्चित रूप से एनकाउंटर होना चाहिए। यह कार्यवाही उनके लिए एक सबक है जो दूसरे की बहन-बेटियों को उपयोग की वस्तु समझते हैं। पुलिस के एनकाउंटर की मैं  प्रशंसा करता हूं।

You May Also Like