काबुल में बंदूकधारियों ने गुरुद्वारे में घुसकर किया हमला, 25 की मौत

Please Share

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी के पुराने शहर के बीचों बीच स्थित गुरुद्वारे में घुसकर बुधवार को बंदूकधारी ने हमला किया जिसमें 25  श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तब यहां पर सिख समुदाय के सैकड़ों लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे।

आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अफगान फोर्सेज ने चार आतंकियोंं को मार गिराया है, जिन्होंने राजधानी काबुल में एक सिख धार्मिक परिसर पर हमला किया, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई है। 8 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सांसद नरेंद्र सिंह खालसा ने एपी समाचार एजेंसी को बताया कि वह गुरुद्वारे के पास ही था जब यह हमला हुआ और सुनते ही वह घटना स्थल पर पहुँच गए। मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है।आतंकी गुट तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट किया- इस हमले से संगठन का कोई लेनादेना नहीं है। हमने कोई हमला नहीं किया।

You May Also Like

Leave a Reply