पिंक बॉल टेस्ट’ में डेविड वार्नर ने जड़ा शतक

Please Share

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने खराब फॉर्म से उबरकर टॉप फॉर्म हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में वार्नर ने लगातार दूसरा शतक जमाया। शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने एक शतक जड़ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।एशेज सीरीज में रन बनाने के जूझ रहे ओपनर डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेली। शुक्रवार को 75 गेंद पर अर्धशतक बनाने वाले वार्नर ने 156 गेंद अपना 23वां टेस्ट शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने कुल 12 चौके लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्याद शतक

वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन के 40 शतक को पीछे छोड़ते हुए 41 शतक के साथ लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया।

You May Also Like