पर्यटन व सहायक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहती है सरकार: मुख्यमंत्री

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास पर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री तथा होटल व्यवसासियों के मध्य राज्य में पर्यटन विकास, होटल व्यवसाय के माध्यम से अधिक-से-अधिक रोजगार अवसर सृजित करने तथा राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार राज्य में पर्यटन व सहायक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहती है। पर्यटन को लोगों की आर्थिकी से जोड़ कर पलायन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, सरकार प्रयासरत है कि राज्य के मानव संसाधन का उपयोग राज्य के विकास में किया जा सके तथा युवाओं को कौशल विकास के जरिए स्वावलम्बी बनाया जा सके। साथ ही सरकार विलेज टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। वर्ष 2020 तक प्रदेश में 5,000 होम स्टे प्रारम्भ कर दिए जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का भविष्य पर्यटन में निहित है। ऑल वेदर रोड, कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, सम्पर्क मार्गो के सुदृढ़ीकरण, युवाओं को हॉस्पिटैलिटी इण्डस्ट्री के लिए स्किल बनाना,  हॉस्पिटैलिटी यूनिवर्सिटी के निर्माण, देहरादून में संस्कृति ग्राम के विकास, 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टीनेशन योजना द्वारा राज्य में पर्यटन को नई दिशा व गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ’13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टीनेशन’ के तहत 13 जिलों में नए थीम बेस्ड पर्यटक स्थल विकास हेतू चिन्हित किए गए हैं। राज्य की संस्कृति को पर्यटन से जोड़ा जा रहा है और जल्द ही टिहरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply