गोद ली गई बच्ची के घर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत, 94 अधिकारी भी ले चुके बच्चों को गोद

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को गोद ली गई बच्ची योगिता के अजबपुर कला स्थित घर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योगिता के माता-पिता से उसके पोषण, खानपान और दिनचर्या की जानकारी ली। अभी योगिता का वजन 8 किग्रा 500 ग्राम है। 3 माह में योगिता का वजन यदि 9 किग्रा 600 ग्राम हो जाता है, तो वह कुपोषण मुक्त हो जायेगी।

बता दें मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुपोषण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। ‘कुपोषण मुक्ति अभियान’ और ‘पोषण माह सितंबर’ के तहत सीएम ने अति कुपोषित बालिका योगिता को गोद लिया है। इसके आलावा स्पीकर, विभागीय मंत्री, विधायक, मेयर के साथ ही शासन के अफसरों ने भी अति कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। अभी तक 94 अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। राज्य सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को उत्तम ‘ऊर्जा’ आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, योगिता समेत सभी कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

You May Also Like