महाकाली के संगम पंचेश्वर में लगा भक्तों का जमावड़ा

Please Share

पिथौरागढ़/लोहाघाट। सरयू, महाकाली के संगम पंचेश्वर और सरयू, रामगंगा के संगम रामेश्वर में उत्तरायणी मेला शुक्रवार को शुरू हो गया है। पंचेश्वर में सेल गांव से भगवान चौखाम बाबा का जयकारा करते हुए श्रद्धालु जत्थे के साथ मंदिर में पहुंचे। शनिवार सुबह तड़के चार बजे से पर्व स्नान होगा। नेपाल, पिथौरागढ़ और काली कुमाऊं के विभिन्न स्थानों से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

नेपाल के बैतड़ी अंचल से काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे। मेले में शांति बनाए रखने के लिए एसएसबी के जवान भी सहयोग कर रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि गांव के लोगों का कीर्तनी जत्था भी यहां पहुंच गया है। मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, टनकपुर, लोहाघाट, पिथौरागढ़ से बड़ी संख्या में व्यापारी यहां पहुंचे हुए हैं।

You May Also Like

Leave a Reply