रामनगर में गणेश विसर्जन के दौरान बहा युवक, दो दिन बाद मिला शव

Please Share
रामनगर: गर्जिया मंदिर के कोसी नदी में गणेश चतुर्थी पर विसर्जन के दौरान नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। मौत की ख़बर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस और ग्रामीणों ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पूर्व मंगलवार को संकरपुरी थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधमसिंह नगर निवासी मोनू पुत्र छोटेलाल उम्र 21 वर्ष अपने परिजनों और पड़ोसियों के साथ गणेश चतुर्थी पर गर्जिया मंदिर के कोसी नदी में विसर्जन और पूजापाठ करने गए। विसर्जन के दौरान मोनू गहरे पानी में नहाने लगा, जिससे वह गहरे पानी मे डूब गया। परिजनों और साथ मे आये लोगों ने पानी के अंदर काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कही पता नही चल सका। पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, लेकिन मोनू का कही पता नही लगा। गुरुवार को मोनू का शव पानी के ऊपर आ गया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहूँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर परिजनों को सूचना दी और शव को सरकारी अस्पताल में पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार की सुबह किया जायेगा।

You May Also Like