आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

Please Share
बागेश्वर: बागेश्वर वन विभाग ने आज तड़के एक आदमखोर गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। एक सप्ताह पहले शहर से करीब दो किलोमीटर दूर द्यांगड़ गांव में गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाया गया था, जिसमें वह आज सुबह फंस गया। यह गुलदार काफी बड़ा और खूंखार नजर आ रहा है। गुलदार के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर रहे उप प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह साही ने बताया कि पीले रंग का गुलदार अक्सर पर्वतीय क्षेत्रों में बेहद कम ही दिखायी देता है। गुलदार काफी बड़ा और हिंसक है। जिसे काबू में करने में काफी मसक्कत करनी पड़ी। गुलदार को वन विभाग मुख्यालय लाया गया है। जिसे शाम को कार्बेट पार्क या अन्य जगह छोड़ा जायेगा।
आपको बता दें कि बागेश्वर जिले में गुलदार अब तक चार बच्चों को निवाला बना चुका है। कल देर सायं गुलदार ने एक नेपाली मूल की बच्ची को निवाला बनाया था।

You May Also Like