29 अप्रैल को बदरीनाथ धाम पहुंचेगा गाडू घड़ा, ऋषिकेश में दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु

Please Share

ऋषिकेश: नरेन्द्रनगर राजमहल से श्री बदरीनाथ भगवान के अभिषेक के लिए गाडू घड़ा (तिलों के तेल का कलश) श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में दर्शनार्थ रखा गया। श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि 7 अप्रैल को गाडू घड़ा लेकर ऋषिकेश पहुंचे। यहां से इसे कपाट खुलने के मौके पर श्री बदरीनाथ धाम लेजाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल भी दर्शनों के लिए पहुंचे।

आज सुबह से ही गाडू घड़ा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां गाडू घड़ा दोपहर तक दर्शनार्थ रहा। शाम को शत्रुघन मंदिर मुनकीरेती के लिए रवाना किया और वहां गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान हजारों भक्तों ने गाडू घड़ा के दर्शन किये तथा प्रसाद ग्रहण किया। दर्शन करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल, संजय शास्त्री, जयेन्द्र रमोला, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, भी दर्शनों को पहुंचे। इसके बाद स्थानीय बनखंडी के रामलीला ग्राउंड में प्रसाद वितरित हुआ। विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।

गाडू घड़ा यात्रा का रात्रि विश्राम, सत्रुघन मंदिर मुनकी रेती में है। 9 अप्रैल को दोपहर में श्रीनगर के लिए प्रस्थान, रात्रि विश्राम मंदिर समिति की डालमिया धर्मशाला में, 10 अप्रैल दोपहर को श्रीनगर से रुद्रप्रयाग होते हुए कर्ण प्रयाग में श्री उमादेवी मंदिर के लिए प्रस्थान होगा। 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक गाडू घड़ा लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर में रहेगा, 27 अप्रैल को जोशीमठ नृसिंह मंदिर, 28 को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ पांडुकेश्वर, 29 शाम को गाडू घड़ा श्री उद्धव जी, कुबेर जी के साथ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। 30 अप्रैल को प्रातः 4 बजकर 30 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

You May Also Like

Leave a Reply