अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, निजी वाहनों की होगी आरएफ टैगिंग

Please Share

जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होने जा रही है। अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले प्राइवेट वाहनों पर आरएफ टैगिंग लगाई जाएगी, जिससे वाहनों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इसके अलावा कई सहूलियतें मिलेंगी।

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और अब अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए हैं। ये दोनों आतंकी हमले जहां पर हुए, वो अमरनाथ यात्रा रूट पर पड़ते हैं।

अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा बल कश्मीर में आतंकियों का लगातार सफाया कर रहे हैं। इस साल अब तक 112 आतंकी मारे जा चुके हैं। भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई से पाकिस्तान परस्त आतंकी बौखलाए हुए हैं और वो इस बौखलाहट में किसी हद तक जा सकते हैं।

You May Also Like