फ्लाईट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, पायलट गिरफ्तार

Please Share

नई दिल्ली: एक एयर इंडिया पायलट को चलती फ्लाईट में एक एयर होस्टेस से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। एयर होस्टेस ने आरोप लगाया कि पायलट ने उससे 4 मई को अहमदाबाद-मुंबई उड़ान पर छेड़छाड़ की थी। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता एयर होस्टेस और आरोपी के बीच शुक्रवार को उड़ान भरने के किसी बात को लेकर बहस भी हुई।

घटना के बाद, एयर होस्टेस ने पूरे मामले की शिकायत मुंबई में सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार एयर होस्टेस की शिकायत के आधार पर, हमने आईपीसी के धारा 354 के तहत पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में पायलट को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।

एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया क्योंकि जांच चल रही थी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। यह भी सामने आया है कि एयर होस्टेस ने मामले की शिकायत एयर इंडिया के अधिकारियों से भी, जिसको लेकर एयरलाइन की ओर से भी जांच की जा रही है।

You May Also Like