VIDEO: पीएम मोदी केदारनाथ दौरा: अफसरों को बताई तेजी से बर्फ हटाने की ट्रिक

Please Share

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केदारनाथ मंदिर पहुंचे। यहां चल रहे केदारनाथ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के कार्यों का भी पीएम ने जायजा लिया। इस मौके पर बर्फ हटाने को लेकर पीएम मोदी ने  अधिकारीयों को सलाह भी दी। इसका वीडियो पीएम मोदी ने खुद ट्विटर पर शेयर किया है।

पीएम ने सलाह दी कि यहाँ कुछ हीटिंग सिस्टम लग सकता है, जो सोलर से भी चल सकता है। अगर बर्फ जमा हो और कहीं गड्ढा होगा, तो बर्फ पिघलने में बहुत देर लगेगी, केवल ऊपर की बर्फ पिघलेगी तो इसका कोई मतलब नहीं है, नीचे की पिघलनी चाहिए, तभी वो बहेगा।

केदारनाथ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्लेटी रंग के पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी पहने और कमर में केसरिया गमछा बांधे दिखाई दिए। बता दें केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे। पिछले साल बनकर तैयार गुफा का संचालन इस साल से शुरू हो गया।

You May Also Like